ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमल नाथ पर वार, कहा- जनता ने उनका का 15 माह का शो देखा, अब कौन सा शो करेंगे
सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, 4 सितंबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के संभावित दौरे को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता उनका पंद्रह माह का शो देख चुकी है पता नहीं अब कौन सा शो करने वाले हैं. सिंधिया ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

शुक्रवार को संवाददाताओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के संभावित दौरे केा कांग्रेस द्वारा बड़ा शो प्रचारित किए जाने को लेकर सिंधिया से सवाल किया. इस पर सिंधिया ने कहा, "राजनीति में हर राजनीतिक दल जनता के बीच जाता है और जाए, अब वे कौन सा शो करना चाहते हैं, क्योंकि प्रदेश की जनता उनका पंद्रह माह का शो तो देख चुकी है."

यह भी पढ़े: Congress Attacks Modi Govt on Development: कांग्रेस का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-जुमले तो आदत में थे, अब विकास कहां से लाओगे

वहीं राज्य में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के बीच कुपोषण दूर करने के लिए अंडा वितरण किए जाने के विकल्प की चल रही चर्चाओं के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. यह मामला सरकार का है. ज्ञात हो कि इमरती देवी का एक विवादित बयान आया है जिसमें उन्होंने बच्चों को विकल्प के तौर पर अंडा दिए जाने की बात कही है.