Assembly Election 2022: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जेपी नड्डा का बड़ा दावा, कहा- जनता की आशीर्वाद से BJP की फिर से सत्ता में होगी वापसी

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच कुल सात चरणों में होंगे. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की. चुनाव आयोग के इस घोषणा के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.

जेपी नड्डा (Photo Credits ANI)

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच कुल सात चरणों में होंगे. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की. चुनाव आयोग के इस घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. यह भी पढ़े: Assembly Elections 2022: 15 जनवरी तक रैली और रोडशो पर रोक, रात 8 बजे के बाद नहीं होगा प्रचार

नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी. वहीं दूसरे ट्वीट में नड्डा ने लिखा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पाँच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूँ. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें.

वहीं यूपी विधानसभा की तारीखों का ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग का तारीखों की स्वागत किया. सीएम योगी ने लिखा लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\