पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में पहुंचे पत्रकारों को पुलिस वाहनों से ले जाया गया मीडिया सेंटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन को कवर करने के लिए पांच सितारा शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिसॉर्ट एंड स्पा में स्थापित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को न तो एसी बस से ले जाया गया और न कार से, बल्कि उन्हें पुलिस वाहनों से मीडिया सेंटर ले जाया गया.

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo Credits: IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन को कवर करने के लिए पांच सितारा शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिसॉर्ट एंड स्पा में स्थापित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को न तो एसी बस से ले जाया गया और न कार से, बल्कि उन्हें पुलिस वाहनों से मीडिया सेंटर ले जाया गया.

महाबलीपुरम से लगभग 20 किलोमीटर दूर मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों को पांच पुलिस वाहनों से ले जाया गया. यहां मौजूद कई पत्रकारों के लिए पुलिस वाहन में बैठने का यह पहला अनुभव था, जिसके कारण 'पुलिस काफिले में यात्रा' जैसी मजाकिया टिप्पणियां भी की गई. महाबलीपुरम की ओर जाने वाला ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वीरान नजर आ रहा था.

यह भी पढ़ें : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर का राग

यह बंद जैसी स्थिति बन गई थी,क्योंकि मार्ग में पड़ने वाली लगभग सभी दुकानें बंद थी. बता दें कि इसी के साथ चीनी समुदाय के सदस्य, स्कूली बच्चे और अन्य लोग भी आईटीसी ग्रैंड होटल के बाहर इकट्ठा हो चुके है. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंचेंगे.

Share Now

\