उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी पर बरसे केसी त्यागी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर फोड़ा हार का ठीकरा
उपचुनाव में मिली हार का ठीकरा जद (यू) ने केंद्र पर फोड़ा है. जद (यू) के अनुसार देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों की वजह से पुरे देश में गुस्सा है. इस तरह के चुनाव नतीजों के लिए ईंधन की कीमत में लगातार वृद्धि एक कारण है.
पटना: बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में नीतीश की पार्टी जद (यू) को आरजेडी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आरजेडी के शाहनवाज आलम ने जद (यू) के नेता मोहम्म्द मुर्शीद आलम को हराया. शुरुआत में मोहम्म्द मुर्शीद आलम आगे चल रहे थे, परंतु छठे राउंड के बाद राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम आगे हो गए, इसके बाद वे पीछे नहीं लौटे. जोकीहाट के लिए 28 मई को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई थी.
बहरहाल, उपचुनाव में मिली हार का ठीकरा जद (यू) ने केंद्र पर फोड़ा है. जद (यू) के अनुसार देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों की वजह से पुरे देश में गुस्सा है. इस तरह के चुनाव नतीजों के लिए ईंधन की कीमत में लगातार वृद्धि एक कारण है. जद (यू) के महासचिव केसी त्यागी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए में अभी सहयोगी अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. उपचुनाव के ये नतीजे एनडीए के लिए चिंता का विषय हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में दो बड़े दल एक साथ आ गए हैं, इसलिए वहां के नतीजे खतरे की घंटी बन सकते हैं.
त्यागी ने आगे कहा कि चंद्रबाबू नायडू और INLD ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है, शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते भी अच्छे नहीं है. अकाली दल भी सरकार के कामकाज से खुश नहीं है ऐसे में 2019 आम चुनावों में एनडीए को नुकसान हो सकता है.
नीतीश ने एनडीए की नीतियों पर उठाए सवाल:
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. नोटबंदी पर अपने बयान पर यूटर्न लेते हुए कहा था कि ये फैसला सफल नहीं हो सका. वह लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा रहे हैं.