पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगुसराय से चुनावी मैदान में उतरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कन्हैया विपक्ष के महागठबंधन के उम्मीदवार बनेंगे.

कन्हैया कुमार (photo credit-wikipedia)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगुसराय से चुनावी मैदान में उतरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कन्हैया विपक्ष के महागठबंधन के उम्मीदवार बनेंगे. इस महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी, शरद पवार की एलजेडी, एनसीपी, हम(एस) के अलावा लेफ्ट पार्टियां भी शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक़ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव जो बिहार में महागठबंधन को लीड कर रहे हैं, कन्हैया कुमार को टिकट देने के लिए राजी हैं. जिसके संदर्भ में कांग्रेस से आरजेडी की बात होने के बाद कन्हैया को मौका दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि कन्हैया कुमार 2016 में जेएनयू में हुए घटनाक्रम के बाद चर्चा में आए थे. उस समय जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लगाने और देशद्रोह के आरोपों में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. लालू परिवार से जुड़े सूत्रों से खबर आई है कि कन्हैया सीपीएम के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्हें प्रतिद्वंद्वी एनडीए कैंप तक एक मजबूत संदेश पहुंचाने के लिए महागठबंधन का आम उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

बता दें कि कन्हैया मूल रूप से बेगूसराय के बरौनी प्रखंड स्थित बीहट पंचायत के निवासी है. कन्हैया की मां मीना देवी बेगूसराय में आंगनवाड़ी सेविका हैं, जबकि पिता जयशंकर सिंह छोटे किसान हैं.

Share Now

\