नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) से अनुमति मिलने के बाद जेएनयूएसयू छात्र संघ चुनाव 2019 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. इस साल भी लेफ्ट यूनिटी (Left Unity) का वर्चस्व बरकरार रहा. वहीं दूसरे नंबर पर एबीवीपी (ABVP) रहा. बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में सभी प्रमुख पदों पर लेफ्ट यूनिटी छात्र समूहों आईसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चे की जीत हुई है. एसएफआई की आइशी घोष 2,313 मतों के साथ जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गईं, वहीं एबीवीपी के मनीष जांगीड़ 1,128 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
साकेत मून को जेएनयूएसयू का उपाध्यक्ष चुना गया है उन्होंने 3365 वोट हासिल करके एबीवीपी की श्रुति अग्निहोत्री को पराजित किया जिन्हें 1335 वोट मिले.
महासचिव पद पर सतीश चंद्र यादव चुने गये हैं. उन्होंने सबरीश पीए को हराया है. यादव को 2518 तो सबरीश को 1355 वोट मिले हैं. यह भी पढ़ें- गलत कारणों से सुर्खियां बटोरता रहा है जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, कन्हैया और उमर खालिद जैसे कई छात्र हो चुके हैं गिरफ्तार
Left Unity wins all the 4 posts-President,Vice President, Secy&Joint Secy in JNU students' union(JNUSU)elections. Delhi HC had today allowed JNU election committee to declare its results. It had earlier put stay on declaration of results&restrained JNU admn from notifying results pic.twitter.com/5bTIaAirvd
— ANI (@ANI) September 17, 2019
संयुक्त सचिव पद पर मोहम्मद दानिश की जीत हुई है जिन्होंने 3295 वोटों के साथ सुमंत कुमार साहू को शिकस्त दी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने छह सितंबर को हुए जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी. अदालत के निर्देशानुसार आज परिणाम घोषित किए गए.