जींद विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी की जीत लगभग तय, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर
अमित शाह (Photo Credits: BJP4India)

हरियाणा में जींद विधानसभा सीट (Jind Assembly Bypoll) पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को जारी मतगणना में बीजेपी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है. बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा (Krishna Middha) 6 राउंड के बाद 10000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला दुसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) 6 राउंड की गिनती के बाद तीसरे स्थान पर हैं. पिछले दो चुनावों में इस सीट पर विजेता रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) चौथे स्थान पर चल रही है.

उपचुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को हुआ था जिसमें 1.72 लाख मतदाताओं में से लगभग 76 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनाव सभी चार प्रमुख दलों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हाल ही में स्थापित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए एक परीक्षा है.

यह भी पढ़े: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की साफिया जुबेर खान ने दर्ज की जीत

आज चौटाला और सुरजेवाला के साथ ही कृष्ण लाल मिड्ढा (बीजेपी) और उमेद सिंह (इनेलो) के भी भाग्य का फैसला होगा. दो बार के इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है जिनके बेटे कृष्ण मिड्ढा भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.