जिग्नेश मेवानी को जेल में बंद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से मिलने पर लगाई रोक

गुजरात से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mevani) को यहां एक जेल में भीम आर्मी (Bhim Army) के कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं करने दी गई.....

दलित नेता जिग्नेश मेवानी (Photo Credit- PTI)

मुजफ्फरनगर: गुजरात से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mevani) को यहां एक जेल में भीम आर्मी (Bhim Army) के कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं करने दी गई. मेवानी मुलाकात करने के लिए तय समय के बाद आए थे. भीम आर्मी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से संचालित एक दलित संगठन है और उसके कार्यकर्ता यहां दो अप्रैल को हुई हिंसा के संबंध में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिला कारागार में बंद हैं.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की अदालत ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जारी किया वारंट

जेल अधीक्षक ए के सक्सेना (A K Saxena) ने शुक्रवार को बताया कि मेवानी बृहस्पतिवार शाम को मुलाकात करने के तय समय के बाद आए थे जिसके कारण उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने बताया कि विधायक विकास मेदुन (Vikas Medun), उपकार बावरा (Upkar Bawara) और अर्जुन कुमार (Arjun Kumar) से मिलने आए थे. बावरा दलित संगठन की जिला इकाई का अध्यक्ष है.

Share Now

\