Jharkhand: प्रदेश कांग्रेस की समिति 20 जून से लोकसभा चुनाव प्रदर्शन की समीक्षा शुरू करेगी
कांग्रेस की झारखंड इकाई की चुनाव समीक्षा समिति 20 जून से उन पांच लोकसभा सीटों पर पार्टी के प्रदर्शन का मूल्यांकन शुरू करेगी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा. समिति के प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी.
Jharkhand: कांग्रेस की झारखंड इकाई की चुनाव समीक्षा समिति 20 जून से उन पांच लोकसभा सीटों पर पार्टी के प्रदर्शन का मूल्यांकन शुरू करेगी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा. समिति के प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी. समिति के अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने बताया कि यह निर्णय यहां कांग्रेस भवन में हुई बैठक में लिया गया. बालमुचू ने कहा, “कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के तहत सात सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से हम केवल दो सीटों पर जीत पाए.
पांच सीटों पर हार के कारणों की पड़ताल जरूरी है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अपनी गलतियों को सुधारने और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले और अधिक मजबूत होकर उभरने का समय है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से पांच सीटें ‘इंडिया’ ने जीतीं - दो कांग्रेस ने और तीन झामुमो ने. बाकी नौ सीटों पर भाजपा विजयी रही.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा कि समिति के सदस्य 20 जून से पहले चरण में गोड्डा, धनबाद, हजारीबाग, चतरा और रांची लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और बाद में सभी 14 सीटों तक इसका विस्तार किया जाएगा. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि पार्टी ने राज्य की प्रत्येक सीट पर अपने प्रदर्शन की व्यापक समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)