झारखंडः पीएम मोदी का रांची दौरा आज, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड की राजधानी रांची के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और झारखंड सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना’ और ‘स्वरोजगार’ पेंशन योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana) की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और झारखंड सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना’ और ‘स्वरोजगार’ पेंशन योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि प्रधानमंत्री झारखंड के नए भवन और साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि मल्टी मॉडल टर्मिनल का निर्माण साहिबगंज में गंगा नदी पर भारतीय अंतरदेशीय जल प्राधिकरण ने किया है. इसमें प्रति वर्ष 30 टन माल संग्रहण क्षमता, स्टॉकयार्ड, पार्किंग और दो पोतों के खड़े होने की जगह होगी.
सीएम रघुवर दास ने कहा कि मल्टी मॉडल टर्मिनल में स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश भर में 462 एकलव्य मॉडल स्कूल की यहां से ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे. इनमें से 69 विद्यालय झारखंड के 24 जिलों में से 13 में स्थित होंगे. रघुवर दास ने कहा कि 'प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ में किसानों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत मासिक पेंशन योजना शुरू होगी. योजना के तहत 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के किसान पंजीकरण करा सकते हैं. ऐसे किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद प्रति महीने तीन हजार पेंशन मिलेगी. यह भी पढ़ें- मथुरा में पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी, कहा-पड़ोसी मुल्क में पनप रहा है आतंकवाद.
रघुवर दास ने कहा कि योजना के तहत अभी तक झारखंड में कुल एक लाख 16 हजार 183 किसानों ने पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना’ और ‘स्वरोजगार’ पेंशन योजनाओं के तहत 18 वर्ष से 40 वर्ष के लाभार्थियों को 60 वर्ष की उम्र के बाद तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगा. गौरतलब है कि झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.