Jharkhand Lok Sabha Exit Poll Results 2019: आजतक का अनुमान, झारखंड में बीजेपी को आएंगी 12-14 सीटें

बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. झारखंड में चार चरणों में चुनाव कराए गए.

झारखंड एग्जिट पोल 2019 (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर सभी सात चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. इसी के साथ जनता चुनाव नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रही है. मतगणना 23 मई को होगी लेकिन एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान आने शुरू हो गए हैं. बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड (Jharkhand) में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. चुनाव आयोग ने झारखंड में चार चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान किया था. झारखंड में चौथे चरण (29 अप्रैल), पांचवें चरण (6 मई), छठे चरण (12 मई) और सातवें चरण (19 मई) में मतदान हुए. दूसरे राज्‍यों समेत झारखंड की लोकसभा सीटों के नतीजे 23 मई को जारी किए जाएंगे.

झारखंड में हुए महागठबंधन में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक शामिल हैं. सीट बंटवारे के समझौते के तहत, कांग्रेस, झामुमो, जेवीएम-पी और आरजेजी को क्रमश: सात, चार, दो और एक सीटें दी गईं थीं. वहीं, बीजेपी 13 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है जबकि एक सीट उसने आजसू को दी है.

आजतक-

एनडीए: 12-14

महागठबंधन: 0-2

एबीपी-नीलसन

एनडीए: 8

महागठबंधन: 6

News 18-

एनडीए: 10

महागठबंधन: 4

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी ने 14 में से 12 सीटों पर कब्जा कर लिया था. संथाल परगना की दो सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी.

Share Now

\