Jharkhand: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा

झारखंड से बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है. हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं.

Hemant Soren | PTI

रांची: झारखंड में सत्ता परिवर्तन होने वाला है. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंपई सोरेन (Champai Soren) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज हुई बैठक में इंडिया गठबंधन के विधायकों और नेताओं ने चंपई सोरेन की जगह जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. इंडिया ब्लॉक की बैठक रांची में मुख्यमंत्री आवास पर हुई.

इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हेमंत सोरेन को एक बार फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की बात पर सहमति बन गयी है. ऐसे में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की ताजपोशी होने वाली है. यानि हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन की नाम पर सहमति दे दी है.

सूत्रों के अनुसार राज्यपाल आज शाम रांची पहुंचने वाले हैं. राज्यपाल के बाद चंपाई सोरेन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. यह तीसरी बार है जब हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन देर शाम करीब आठ बजे अपना इस्तीफा दे सकते हैं.

दरअसल, 28 जून को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से रेगुलर बेल मिलने और पांच महीने बाद उनके जेल से बाहर आने के साथ ही राज्य में राजनीतिक परिस्थितियां अचानक से बदलने लगीं. हेमंत सोरेन ने मंगलवार शाम सीएम चंपई सोरेन से मुलाकात की थी.

बुधवार की बैठक में यह भी तय हुआ कि अगले तीन से चार महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन की अगुवाई हेमंत सोरेन ही करेंगे.

बीते 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, तब उसके पहले भी सत्तारूढ़ गठबंधन ने यही तरीका अपनाया था. गठबंधन के विधायकों ने हेमंत सोरेन को फैसले के लिए अधिकृत कर दिया था. जैसे ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया, उन्होंने तत्काल चंपई सोरेन को अपना उत्तराधिकारी बना दिया.

Share Now

\