नई दिल्ली. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए पांच चरणों का मतदान आखिरकार शुक्रवार को खत्म हो गया. सूबे में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक अलग-अलग चरणों में वोटिंग हुई. आज हुए पांचवे चरण के मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. एग्जिट पोल में कांग्रेस-झामुमो और आरजेडी गठबंधन की सरकार बन रही है. हालांकि चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आने वाले हैं. झारखंड में मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. राज्य की 81 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 41 बहुमत का आंकड़ा है. झारखंड की 81 में से 67 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं.
बता दें कि फिलहाल तीन न्यूज चैनल के एग्जिट पोल सामने आए हैं. जिनमे बीजेपी को तगड़ा नुकसान होता दिख रहा है. इसके साथ एग्जिट पोल के अनुसार हेमंत सोरेन राज्य के अगले सीएम बन सकते हैं. राज्य में पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए हैं. यह भी पढ़े-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल रिजल्ट: यहां देखें ABP News की Live Streaming
जानिए झारखंड में क्या हैं एग्जिट पोल के अनुमान-
1-एबीपी न्यूज-सी वोटर
जेएमएम-कांग्रेस और RJD. 31-29
बीजेपी. 28-36
जेवीएम. 3-7
आजसू. 1-4
अन्य.00
2-आजतक और एक्सिस माई इंडिया
जेएमएम-कांग्रेस और RJD. 38- 50
बीजेपी. 22-32
जेवीएम- 3-5
आजसू-2-4
अन्य-4-7
3-टाइम्स नाउ
जेएमएम-कांग्रेस और RJD-44
बीजेपी-28
जेवीएम-00
आजसू-00
अन्य-09
ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2015 से शुरू हुआ था, जो 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. इलेक्शन कमीशन ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का ऐलान 1 नवंबर को किया था.