झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: शुरूआती रुझानों में जानें क्या हैं दिग्गजों का हाल
झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए विधानसभा चुनावों के लिए ईवीएम में बंद मतों की गणना शुरू हो गई है. काउंटिंग 24 जिला मुख्यालयों में गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई. शुरूआती रुझानों के अनुसार महागठबंधन इस समय बीजेपी से आगे चल रहा है. हालांकि, यह केवल रुझान है पूरी स्थिति दोपहर तक साफ हो जाएगी.
Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए विधानसभा चुनावों के लिए ईवीएम में बंद मतों की गणना शुरू हो गई है. काउंटिंग 24 जिला मुख्यालयों में गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई. शुरूआती रुझानों के अनुसार महागठबंधन इस समय बीजेपी से आगे चल रहा है. हालांकि, यह केवल रुझान है पूरी स्थिति दोपहर तक साफ हो जाएगी.
इन चुनावों में सीएम रघुवर दास समेत कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइए नजर डालते हैं VVIP उम्मीदवार का क्या है हाल.
यह भी पढ़े: क्या पूरा होगा हेमंत सोरेन का सीएम बनने का सपना? या करना होगा और इंतज़ार
जमशेदपुर पूर्व- इस सीट से सीएम रघुवर दास आगे चल रहे हैं, उन्हें सरयू राय और कांग्रेस के गौरव वल्लभ से चुनौती मिल रही हैं.
बरहेट: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन बरहेट से पीछे चल रहे हैं, हालांकि वे दुमका से आगे हैं.
झारिया- इस सीट से बीजेपी की रागिनी सिंह आगे चल रही हैं.
धनबाद- राज सिन्हा धनबाद से आगे हैं.
धनवार- जेवीएम के बाबूलाल मरांडी इस सीट से आगे हैं.
एग्जिट पोल के अनुसार सूबे में सत्ता परिवर्तन का अनुमान लगाया गया था. बीजेपी की सरकार को खतरे का अनुमान लगाया गया. मगर ये सिर्फ एग्जिट पोल है असली स्थिति दोपहर 12 बजे तक साफ़ हो जाएगी.