बिहार की राजधानी पटना (Patna) में जेडीयू की बैठक जारी है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी मौजूद हैं. बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में जेडीयू अपना आगे का प्लान जारी कर सकती है. इस बैठक में पार्टी के आने वाले विधानसभा चुनाव से लेकर संगठन विस्तार के साथ-साथ प्रशांत किशोर के दायित्वों को लेकर भी फैसला ले सकती है यही कारण है कि सभी की निगाहें इस बैठक पर ही टिकी हुई हैं.
इस बैठक की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें सबसे अधिक गौर करने वाले बात यह है कि नीतीश कुमार के ठीक बगल में प्रशांत किशोर बैठे हुए हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा है कि जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की चुनावी रणनीति बनाने वाली कंपनी से उनकी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.
बता दें कि प्रशांत किशोर के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसीके लिए जीत का 'मास्टर प्लान' तैयार करेंगे. जबकि, वहां ममता बनर्जी का मुकाबला बीजेपी से है, जो एनडीए में जेडीयू के साथ है.
JDU national executive meeting underway in Patna. Bihar Chief Minister Nitish Kumar present along with leaders Prashant Kishor,Bashistha Narain Singh and KC Tyagi. pic.twitter.com/QMq4l7g8Tj
— ANI (@ANI) June 9, 2019
इन दिनों बिहार की राजनीति में हलचल काफी तेज है. रविवार की बैठक भी इन खबरों के बीच शुरू हुई जब कहा जा रहा था कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू के मंत्री शामिल नहीं हुए हैं जिसके बाद नीतीश कुमार कार्यकारिणी की बैठक में कोई फैसला ले सकते हैं. हालांकि शु्क्रवार को जेडीयू ने साफ कर दिया कि बीजेपी के साथ उसके संबंध बने रहेंगे और एनडीए से उसका गठबंधन पहले की तरह ही रहेगा.
बैठक में झारखंड विधानसभा के चुनाव को लड़ेगा या नहीं. इसपर पार्टी बड़ा फैसला ले सकती है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी करेगी. झारखंड से आने वाले नेताओं से इसपर राय ली जाएगी.