दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला की पार्टी नहीं लड़ेगी चुनाव, बीजेपी को बाहर से देंगी समर्थन

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जननायक जनता पार्टी मन मुताबिक चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के चलते फैसला लिया गया है. वहीं जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने मीडिया के बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को समर्थन देगी.

दुष्यंत चौटाला (Photo Credits ANI)

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने को लेकर आज आखिरी दिन है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी अन्य पार्टी के नेता चुनाव आयोग (Election Commission) के ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) की तरफ से अब तक ऐलान किया गया था कि हरियाणा में मिली सफलता के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतेगी. लेकिन पार्टी की तरफ से मंगलवार को फैसला लिया गया कि चुनाव में नहीं उतरेगी.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जननायक जनता पार्टी को मन मुताबिक चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के चलते  चुनाव नहीं  लड़ने को लेकर फैसला लिया गया है. वहीं जननायक जनता पार्टी के प्रमुख व हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को समर्थन देगी. उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां उनके सहयोगी पार्टी को चुनाव में मदद की जरूरत पड़ेगी वहां- वहां मदद करेगी. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी अपने सहयोगी अकाली दल के साथ लड़ेगी चुनाव, सीट बंटवारे को लेकर सुखबीर बादल ने बनाई समिति

बता दें कि इसके पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी अकाली दल सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर फैसला लिया. लेकिन अकाली दल ने सीएए के विरोध को लेकर बीजेपी से गठबंधन तोड़ने हुए फैसला लिया है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होने देंगे इसलिए चुनाव नहीं लड़ने को लेकर फैसला लिया गया. ज्ञात हो कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डालें जाएंगे वहीं वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जायेगी.

Share Now

\