केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तंज पर JDU का पलटवार, कहा- सिर्फ महादेव का नाम जप कर नेता नहीं बन जाता
नितीश कुमार और गिरिराज सिंह (Photo Credits: Twitter)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) द्वारा पटना में जलभराव से निपटने में अक्षमता को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर हमले के बाद बिहार में बीजेपी और जद-यू (Janata Dal-United) में तनातनी पैदा हो गई है. सिंह ने कहा था, "जब ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को." पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में पानी भरने को लेकर उन्होंने यह टिप्पणी शुक्रवार को दरभंगा में की थी.

सिंह के नए हमले के बाद कुमार की अगुवाई वाले जदयू ने सिंह और उनकी पार्टी पर पलटवार किया. जद(यू) प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, "वह (गिरिराज सिंह) नीतीश कुमार की पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं. कोई भी जब - तब सिर्फ महादेव का नाम जप कर नेता नहीं बन जाता है." सिंह अपने भाषणों में अक्सर भगवान शिव का नाम लेते हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार में बाढ़: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को

जद(यू) के एक अन्य प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पटना में संकट के लिए बीजेपी कहीं ज्यादा जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, "जद(यू) - बीजेपी गठबंधन जब से राज्य में शासन कर रहा है, तब से शहरी विकास विभाग हमारे गठबंधन सहयोगी के पास है. पटना के मेयर बीजेपी के हैं और जिले की दो लोकसभा सीटों का प्रतिनिधित्व भी बीजेपी के नेता करते हैं. शहर के सभी विधानसभा क्षेत्र 1990 के दशक से ही बीजेपी का गढ़ हैं."

जद(यू) के महासचिव के. सी. त्यागी ने दिल्ली में अपना गुब्बार निकाला. उन्होंने कहा, "गिरिराज सिंह आदतन अपराधी हैं. वह तेजस्वी यादव से ज्यादा हमारे गठबंधन को नुकसान पहुंचा रहे हैं." त्यागी ने कहा कि अतीत में भी ऐसे मौके आए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिराज सिंह को उनकी टिप्पणियों के लिए फटकार लगाई. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि बीजेपी नेतृत्व उन पर लगाम क्यों नहीं कस पा रहा है.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा कि ऐसे मौके कम ही आते हैं जब हमारे विचार गिरिराज सिंह जैसे ध्रुवीकरण वाले बीजेपी नेता से मिलते हों. वह पटना आपदा के लिए बिहार में राजग सरकार को दोष देने में वह पूरी तरह से सही हैं. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह जो कह रहे हैं, उसका बिल्कुल मतलब बनता है.

इस बीच, बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने भी बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था लागू की गई है जिसमें नौकरशाही नियंत्रण से बाहर हो गई है. वहीं प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने नुकसान की भरपाई की कोशिश की.