जम्मू-कश्मीर: पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन हिरासत से रिहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद किए गए थे नजरबंद
सज्जाद लोन (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir) के प्रमुख राजनेताओं में से एक पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) प्रमुख सज्जाद लोन (Sajjad Lone) को शुक्रवार को घाटी में ईद अल-अजाह मनाए जाने के एक दिन पहले हिरासत से रिहा कर दिया गया है. सज्जाद लोग 5 अगस्त 2019 से कश्मीर के कई प्रमुख राजनेताओं के साथ हिरासत में रखे गए थे. सज्जाद लोन को पहले एमएलए हॉस्टल और फिर श्रीनगर के एक घर में शिफ्ट कर दिया गया था.

जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने के दिन 5 अगस्त 2019 को सरकार ने तमाम राजनेताओं को हिरासत में लिया था. सज्जाद लोन भी इनमें से एक थे. सज्जाद लोन के अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और कई अन्य राजनेता भी हिरासत में लिए गए थे.

हिरासत में लिए जाने के लगभग एक साल बाद सज्जाद लोन की रिहाई हुई. इस साल जनवरी में, लोन को घाटी के कुछ राजनेताओं के साथ सरकारी आवास से रिहा कर दिया गया था और उन्हें नजरबंद रखने का निर्देश दिया गया.

हिरासत से रिहा होने के बाद सज्जाद लोन ने ट्विटर पर घोषणा की कि वह आने वाले दिनों में अपने विचारों को साझा करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 1 साल पूरा होने से 5 दिन पहले मुझे आधिकारिक तौर पर सूचित किया गया कि मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं. जेल एक नया अनुभव नहीं था. पहले शारीरिक यातना की सामान्य खुराक के साथ कठोर थे. लेकिन यह मनोवैज्ञानिक रूप से मुश्किल था. बहुत जल्द अपने विचारों को शेयर करूंगा.

बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं को हिरासत से रिहा किया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और कई अन्य राजनेताओं को भी रिहा किया जा चुका है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य लोग अब भी हिरासत में हैं.