केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- कश्मीर के मुस्लिम अनुच्छेद 370 निरस्तीकरण के खिलाफ दुष्प्रचार से भ्रमित न हों
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Photo Credit-ANI)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने मुस्लिम समुदाय से रविवार को अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का विशेष दर्जा रद्द किए जाने के बाद निहित स्वार्थ वाले तत्वों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से भ्रमित न हों. सिंह ने निहित स्वार्थ वाले तत्वों को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने को धर्म से जोड़ने के खिलाफ भी आगाह किया. कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी शरारती गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी और देश के हित के खिलाफ बोलने वालों को सजा देगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के निरस्तीकरण के बाद विभिन्न नेताओं को हिरासत में लेने का संदर्भ देते हुए कहा कि नेता हाउस अरेस्ट नहीं हैं बल्कि हाउस गेस्ट हैं और जितना लुत्फ अपने घर में उन्हें नहीं मिलता उससे ज्यादा वे मेहमान नवाजी का लुत्फ ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Article 370: अनुच्छेद 370 पर व्यापक जन संपर्क अभियान शुरू करेगी बीजेपी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन से लेकर गांधी जयंती तक जारी रहेगा अभियान

साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी आश्वस्त किया कि इन नेताओं को 18 महीने तक हिरासत में रखे जाने का दर्द नहीं सहना होगा जितना भाजपा के कई नेताओं ने आपातकाल के दौरान सहा था. सिंह ने अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करने के दौरान ये टिप्पणियां की.