Pok में आतंकी कैंपों को तबाह किए जाने पर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- अगर पाकिस्तान बाज नहीं आया तो हम अंदर जाएंगे

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए भारतीय सेना द्वारा आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किए जाने पर जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कहा, 'क्यों नहीं होगा, अगर नहीं करेंगे तो वो तो रोज का काम है उनका ये. उसको कहीं रोकना पड़ेगा हमको.'

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Photo Credits- ANI)

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok)  में आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा आर्टिलरी गन (Artillery Guns) का इस्तेमाल किए जाने पर जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने सोमवार को कहा, 'क्यों नहीं होगा, अगर नहीं करेंगे तो वो तो रोज का काम है उनका ये. उसको कहीं रोकना पड़ेगा हमको. अबकी करेंगे तो और ज्यादा किया जाएगा. मीडियाकर्मियों ने जब पीओके में आतंकी कैंपों (Terrorist Camps) को तबाह किए जाने के संबंध में सवाल किया तो सत्यपाल मलिक ने कहा, 'आतंकी कैंपों को हम बिलकुल बर्बाद कर देंगे और अगर वे नहीं बाज आए तो हम अंदर जाएंगे.

दरअसल, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर के तंगधार और केरन सेक्टर के दूसरी तरफ भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में छह से 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन आतंकी शिविर नष्ट कर दिये गए. यह भी पढ़ें- भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 6-10 पाकिस्तानी सैनिक और 3 आतंकी कैंप हुए तबाह, बिपिन रावत बोले-PAK को हर हमले का करारा जवाब देते रहेंगे.

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में एक अन्य आतंकी शिविर को गंभीर नुकसान पहुंचा है. साथ ही, नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को जवाबी कार्रवाई में खासा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जवाबी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई है.

Share Now

\