जम्मू-श्रीनगर: पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. राज्य में 2,633 मतदान केद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 550 कश्मीर और 2,083 जम्मू में हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक चलेगी. इस दौरान कुल 6304 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 331 सरपंच और 2,007 पंच सीटों के लिए हैं. इनमें से 43 सरपंचों और 681 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018: सातवें चरण के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
J&K: Polling for 8th phase of Panchayat polls underway at a polling station in Rajouri. pic.twitter.com/ThDXyS71wX
— ANI (@ANI) December 8, 2018
मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी देने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित की गई है. गौरतलब है कि चार दिसंबर को हुए सातवें चरण के चुनाव में 73.8 फीसदी मतदान हुआ था. राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं.