नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह दिलबाग सिंह राज्य के नए डीजीपी होंगे.अब इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले की आलोचना की. अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदलने के समय की आलोचना करते हुए कहा कि एसपी वैद को हटाने में इतनी जल्दी करने की कोई जरूरत नहीं थी. स्थाई व्यवस्था किए जाने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए
दूसरी तरफ एसपी वैद ने ट्वीट कर कहा कि मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे देश की सेवा का अवसर प्रदान किया. मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और उनके समर्थन के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों और उनके विश्वास के लिए आभारी हूं. नई डीजीपी को मेरी शुभकामनाएं. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर के DGP एसपी वैद का तबादला, दिलबाग सिंह कोे अतिरिक्त कार्यभार
I’m thankful to God that he gave me the opportunity to serve my people and my country. I’m grateful to @JmuKmrPolice, security agencies, and people of J&K for their support and their faith in me. My best wishes to the new DGP.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) September 7, 2018
There was no hurry to replace @spvaid. He should have been changed only when a permanent arrangement had been worked out. @JmuKmrPolice has enough problems without having to deal with confusion of leadership.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 6, 2018
बता दें कि दिलबाग सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल डीजीपी प्रिजन हैं. वहीं एसपी वैद को अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बना दिया गया है. यह भी पढ़े-J&K: डीजीपी वैद बोले आतंक के खिलाफ राज्यपाल शासन में काम करना आसान
#WATCH: SP Vaid reacts to his transfer from the post of #JammuAndKashmir DGP to J&K Transport Commissioner; says, "I'm going with a lot of good feelings" pic.twitter.com/utSkqJ11uB
— ANI (@ANI) September 7, 2018
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इससे नाख़ुश थी, जिसके बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों में फेरबदल किया गया. एसपी वैद के डिप्टी अब्दुल गनी मीर की जगह डॉ बी श्रीनिवास को लाया गया है.
ज्ञात हो कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कार्यभार संभालने के बाद यह राज्य पुलिस में होने वाला दूसरा बड़ा बदलाव है. इस हफ्ते की शुरुआत में ही प्रशासन ने अब्दुल गनी मीर को बदल कर राज्य खुफिया प्रमुख के रूप में बी श्रीनिवास को भेजा था.