जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी शीशपाल वैद्य का तबादला कर दिया गया है. एसपी (SP) वैद्य अब परिवहन विभाग में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का पद संभालेंगे. एस पी वैद्य की जगह अब 1987 के बैच के आईपीएस अधिकारी दिलबाग सिंह को राज्य का नया डीजीपी (DGP) नियुक्त किया गया है. दिलबाग सिंह फिलहाल पुलिस महानिदेशक (DGP-कारागार) के पद पर कार्यरत हैं. ऐसी खबरें है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी वारदातों से निपटने के तरीके को लेकर डीजीपी एसपी वैद से बेहद नाराज था. यही कारण था कि केंद्र सरकार ने उन्हें हटाने के संकेत भी दिए थे और नवनियुक्त राज्यपाल सतपाल मलिक से कश्मीर में बेकाबू होते हालात के मसले पर विचार करने को कहा था.
बता दें कि एसपी वैद्य 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं जो जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से ताल्लुक रखते हैं हैं. अपने अदम्य साहस के चलते उन्हें कई वीरता पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. राज्य के सबसे खतरनाक इलाकों में उनकी पोस्टिंग रही है. यह भी पढ़े-J&K: डीजीपी वैद बोले आतंक के खिलाफ राज्यपाल शासन में काम करना आसान
The Jammu and Kashmir government has transferred state Director General of Police (DGP) SP Vaid with immediate effect
Read @ANI Story | https://t.co/2tdV3ToWj9 pic.twitter.com/G0HxsgwEUl
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2018
#JammuAndKashmir DGP SP Vaid transferred, DG Prisons Dilbag Singh made DGP as temporary arrangement. pic.twitter.com/IcxOzua6ol
— ANI (@ANI) September 6, 2018
गौरतलब है कि साल 1999 में 25 आतंकियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया था. इस हमले में वैद्य बाल-बाल बचे थे लेकिन उनकी बाएं हाथ की उंगुलियों की सर्जरी करानी पड़ी थी.