आर्टिकल 370: जम्मू-कश्मीर के नेता सज्जाद लोन और वाहीद पारा 6 महीने बाद हुए नजरबंदी से रिहा

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir ) से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कई नजरबंद नेताओं को रिहा किया जा चूका है. इसी कड़ी में बुधवार को पीपुल्स कांफ्रेंस (People’s Conference ) के चेयरमैन सज्जाद लोन (Sajjad Lone) और पीडीपी ( People’s Democratic Party) नेता वाहीद पारा (Waheed Parra) को रिहा किया गया. सज्जाद लोन और वाहीद पारा दोनों ही नेता अभी तक एमएलए हॉस्टल में कैद थे. सज्जाद लोन और पीडीपी नेता वाहीद पारा को छह महीने बाद छोड़ा गया. बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री अब्दुल हक खान, मोहम्मग अब्बास और कांग्रेस के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल राशिद को रिहा किया गया था.

सज्जाद लोन ( फोटो क्रेडिट- ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir ) से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कई नजरबंद नेताओं को रिहा किया जा चूका है. इसी कड़ी में बुधवार को पीपुल्स कांफ्रेंस (People’s Conference ) के चेयरमैन सज्जाद लोन (Sajjad Lone) और पीडीपी ( People’s Democratic Party) नेता वाहीद पारा (Waheed Parra) को रिहा किया गया. सज्जाद लोन और वाहीद पारा दोनों ही नेता अभी तक एमएलए हॉस्टल में कैद थे. सज्जाद लोन और पीडीपी नेता वाहीद पारा को छह महीने बाद छोड़ा गया. बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री अब्दुल हक खान, मोहम्मग अब्बास और कांग्रेस के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल राशिद को रिहा किया गया था.

बता दें कि अनुच्छेद 370 के हटने और जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद कश्मीर घाटी में कृषि कार्य काफी सुचारु तरीके से हो रहा है. इस बात की जानकारी ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को संसद में दिया था. उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त 2019 को कश्मीर घाटी से केंद्र की मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से इन्हें नजरबंद किया गया था.

इससे पहले 17 जनवरी को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हिरासत में रखे गए नेताओं को रिहा करने की चल रही प्रक्रिया के तहत एक पूर्व मंत्री समेत चार पूर्व विधायकों को रिहा किया था. इन नेताओं में हाजी अब्दुल रशीद, नजीर अहमद गुरेजी, मोहम्मद अब्बास वानी और पूर्व मंत्री अब्दुल हक खान का समावेश था. गौरतलब हो कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अभी भी नजरबंद रखा गया है.

Share Now

\