Jugal Kishore Sharma Corona Positive: जम्मू-पुंछ से बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले देश में 33 लाख के पार चले गए हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि जम्मू- पूंछ से बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. भाजपा एमपी ने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है.
नई दिल्ली, 27 अगस्त. कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले देश में 33 लाख के पार चले गए हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि जम्मू-पूंछ (Jammu-Punch) से बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा (BJP MPJugal Kishore Sharma Corona Positive) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. भाजपा एमपी ने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है.
बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे रात हल्का बुखार था मैंने स्वयम COVID का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट Positive आयी है. मेरा उन लोगों से अनुरोध है जो इन दिनों मेरे संपर्क में थे कि वह सुरक्षा की दृष्टि से अपनी जांच करवा लें. यह भी पढ़ें-Harsh Sanghavi Corona Positive: सूरत से बीजेपी विधायक हर्ष संघवी कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती
जुगल किशोर शर्मा का ट्वीट-
ज्ञात हो कि आज सुबह गुजरात के सूरत से बीजेपी विधायक हर्ष संघवी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई नेता कोविड-19 के शिकंजे में आ चुके हैं.