नई दिल्ली, 27 अगस्त. कोरोना वायरस (Coronavirus Updates in India) महामारी का कहर देश में थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित मामलो की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) अब तक मार्केट में नहीं आई है. इसी बीच खबर है कि गुजरात (Gujarat) के सूरत से बीजेपी विधायक हर्ष संघवी (BJP MLA Harsh Sanghavi) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है.
हर्ष संघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैंने कोविद -19 परीक्षण किया और यह पॉजिटिव आया है. मैंने अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना है. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना का टेस्ट कराएं और सावधानी बरतें. यह भी पढ़ें-Tarun Gogoi Corona Positive: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
बीजेपी विधायक हर्ष संघवी का ट्वीट-
Today I underwent Covid-19 test & it has turned out positive.
I have opted for Hospitalization.
Those who have came in contact with me in last few days are advised to get tested for themselves and take required precautions.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) August 27, 2020
गौर हो कि इससे पहले असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मोदी सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक सहित कई नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.