जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी हटी, पूर्व मुख्यमंत्री 7 महीने बाद हो रहे हैं रिहा
फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit: PTI/File)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही सूबे के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं को केंद्र सरकार ने नजरबंद रखा रखा है. इसी बीच खबर है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Former Chief Minister Farooq Abdullah) पर से नजरबंदी हटाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही वे 7 महीने बाद बाहर आ रहे हैं. फिलहाल उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, शाह फैसल सहित कई नेता नजरबंद रखे गए हैं.

बता दें कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए का फैसला केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त को किया था. तभी से फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था. उन्हें अपने घर पर ही नजरबंद रखा गया था. गौर हो कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों और फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में रखे जाने का मामला कांग्रेस ने सदन में उठाया था. इसी के साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से आश्वासन नहीं मिलने पर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों ने सदन से वाकआउट कर लिया था.  यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला को लेकर बड़ी खबर, पीएसए के तहत हिरासत तीन महीने बढ़ी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को 5 अगस्त से हाउस अरेस्ट में प्रशासन ने रखा था, लेकिन केंद्र ने उनके खिलाफ पिछले साल 15 सितंबर को पब्लिक सेफ्टी एक्ट का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद उन्हें तीन महीने के लिए नजरबंद किया गया था. इसके बाद 15 दिसंबर को तीन महीने पुरे हो रहे थे. लेकिन उससे उससे दो दिन पहले यानी 13 दिसंबर को उनकी नजरबंदी तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया गया था.