J&K 4 BJP Leaders Resign: बडगाम में बीजेपी नेता पर आतंकी हमले के बाद पार्टी के 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा
बडगाम में आतंकवादियों द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ता अब्दुल हमीद नाजर पर हमला करने के कुछ घंटों बाद चार नेताओं ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Badgam) में आतंकवादियों द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ता अब्दुल हमीद नाजर (Abdul Hamid Najar) पर हमला करने के कुछ घंटों बाद चार नेताओं ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बडगाम बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नाजर हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं. हमले के बाद इस्तीफा देने वालों में बीजेपी महासचिव बडगाम और महासचिव एमएम मोर्चा बडगाम शामिल हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में रविवार को बीजेपी के एक नेता को आतंकवादियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया, अब्दुल हमीद नजार सुबह की सैर पर निकले थे, जब आतंकवादियों ने रेलवे स्टेशन के पास उन पर गोलियां चलाई. नजार को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर- बडगाम में BJP जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद नजार पर आतंकवादियों ने चलाई गोली, अस्पताल में भर्ती.
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने नजार पर हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया और कहा कि कश्मीर घाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं पर बढ़ते हमले पाकिस्तान की हताशा को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा, "आज, तिरंगा और बीजेपी का झंडा घाटी के हर नुक्कड़ पर पहुंच गया है, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है जिसने अपने आतंकवादियों के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करना शुरू कर दिया है. हम अपनी गतिविधियों को तेज करेंगे और हर घर में तिरंगा और पार्टी का झंडा फहराएंगे."
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में स्थानीय बीजेपी नेताओं पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है. आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में 6 अगस्त को एक बीजेपी सरपंच, सज्जाद अहमद खांडे की हत्या कर दी थी.
खांडे की हत्या से ठीक 48 घंटे पहले, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के अकरन इलाके में एक अन्य बीजेपी पंच अरुण अहमद को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जुलाई में बांदीपोरा जिले में बीजेपी नेता शेख वसीम बारी उनके पिता और भाई को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.