लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव के संपर्क में बीजेपी का ये बड़ा नेता, मोदी सरकार को होगा बड़ा नुकसान

खबरों के माने तो सियासी गलियारे में कयास लगाया जा रहा है कि जगदंबिका पाल कमल का साथ छोड़कर साइकिल की सवारी करते नजर आ सकते हैं. कुछ दिनों पहले एक तस्वीर जगदंबिका पाल की सामने आई थी

अखिलेश यादव (Photo Credit: PTI )

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बदलने का दौर लगता है जल्दी ही शुरु हो सकता है. इसमें सबसे आगे नाम चल रहा है बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल है. खबरों के माने तो सियासी गलियारे में कयास लगाया जा रहा है कि जगदंबिका पाल कमल का साथ छोड़कर साइकिल की सवारी करते नजर आ सकते हैं. कुछ दिनों पहले एक तस्वीर जगदंबिका पाल की सामने आई थी जिसमें वो अखिलेश यादव के बैठे नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर के सामने आने के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि साल 2019 में कई सांसदों का पत्ता कट सकता है. उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतरा जा सकता है. ऐसे में पाला बदलकर नई पार्टी की तलाश में कई नेता जुट गए हैं. बता दें कि जगदंबिका पाल ने साल 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.

गौरतलब हो कि अटल जी के देहांत के बाद भी जब अखिलेश और मुलायम उन्हें श्रद्धांजलि देने पंहुचे उस समय भी जगदंबिका पाल सपा अध्यक्ष के करीब देखे गए थे. बता दें कि जगदंबिका पाल का राजनितिक सफर हमेशा से बड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. साल 1997 में जगदम्बिका पाल को एक दिन में ही मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था.

Share Now

\