अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के बाद BJP हुई हमलावर, कहा- महाराष्ट्र में इटली माफिया की सरकार कर रही प्रेस की आजादी पर हमला

मुंबई में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने कहा है कि मुंबई में इटली माफिया की सरकार प्रेस की आजादी पर हमला कर रही है. महाराष्ट्र में कंधा शिवसेना का है तो गोली कांग्रेस की है.

भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 4 नवंबर: मुंबई में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) की गिरफ्तारी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा (BJP) ने कहा है कि मुंबई में इटली माफिया की सरकार प्रेस की आजादी पर हमला कर रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कंधा शिवसेना का है तो गोली कांग्रेस की है. भाजपा ने इसे पत्रकारिता के लिए काला दिन बताया है. भाजपा की तरह से पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, आज सच बोलने पर जो अर्णब गोस्वामी के साथ हुआ वो कल आप के साथ भी हो सकता है.

बंद केस को खोल देना, कहां का लोकतंत्र है? जिस भी पत्रकार या आम आदमी ने महाराष्ट्र में सवाल उठाया है, उसके साथ जिस तरह सोनिया सेना की सरकार ने व्यवहार किया गया है, वह धिक्कार के योग्य है. संबित पात्रा ने कहा समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध.

यह भी पढ़ें: रिपब्लिक टीवी के संपादक के गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी आपातकाल की याद दिलाती है

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 2014 से पहले दस वर्षों तक जिस प्रकार की सरकार रही. वह एक इटैलियन कुल की सरकार रही. मुसोलिनी के राइट हैंड रह चुके पिता की पुत्री आज जिस प्रकार भारत वर्ष में माफियाराज स्थापित कर रही है. यह सबके सामने हैं. संबित पात्रा ने इस दौरान महाराष्ट्र में अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले से जुड़े कई केस का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि हम किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, हर व्यक्ति के लिए आवाज उठा रहे हैं. यह मौलिक अधिकारों पर हमला है.

Share Now

\