MEA सुषमा स्वराज से मिले ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ, रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के लिए की चर्चा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ अहम द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की जिनमें अफगानिस्तान में शांति तथा सुलह प्रक्रिया तथा चाबहार बंदरगाह परियोजना का कार्यान्वयन भी शामिल है...

भारत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और ईरान विदेश मंत्री जवाद जरीफ(Photo Credit- PTI & Facebook)

नई दिल्ली:  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ (Javad Zarif) के साथ अहम द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की जिनमें अफगानिस्तान (Afghanistan) में शांति तथा सुलह प्रक्रिया तथा चाबहार बंदरगाह परियोजना का कार्यान्वयन भी शामिल है. जरीफ ने रायसीना डायलॉग से इतर कहा कि अमेरिका (America) के परमाणु समझौते से हट जाने के बाद ईरान भारत (India), रुस (Russia) और चीन (China) जैसे अपने पारंपरिक साझेदारों के साथ मिलकर आगे बढ़ने के बारे में काम कर रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की तथा क्षेत्रीय स्थिति पर दृष्टिकोण भी साझा किया. समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान भारत को ईरान से कच्चे तेल के आयात, चाबहार बंदरगाह परियोजना के कार्यान्वयन तथा अफगानिस्तान में स्थिति पर भी चर्चा हुई. सूत्रों ने कहा कि ईरानी परमाणु समझौते से अमेरिका के हट जाने से उत्पन्न स्थिति पर भी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि ईरान खाड़ी क्षेत्र में भारत के लिए रणनीतिक महत्व वाला देश है और दोनों देशों के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों से काफी प्रगति पर हैं. गत नवंबर में अमेरिका ने कई अन्य देशों के साथ ही भारत को भी ईरान से तेल के आयात पर लगी पाबंदी से अस्थायी छूट दी थी. इराक और सऊदी अरब के बाद ईरान भारत का तीसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है. भारत ईरान में चाबहार बंदरगाह के विकास में सक्रिय साझेदार भी है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\