नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने भारत दौरे पर आई नॉर्वे (Norway) की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग (Erna Solberg) से मंगलवार को यहां मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने ट्वीट किया, "सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों नेताओं के बीच अच्छा संवाद हुआ."
कुमार ने कहा, "समुद्री अर्थव्यवस्था (Sea Economy), माल ढुलाई (Cargo), मछली पालन (Fishery) और अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) में सहयोग बढ़ाने के व्यापक अवसर हैं." इससे पहले सोलबर्ग का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया.
Collaborating on a common ocean strategy!
MoU to launch India-Norway Ocean Dialogue was exchanged in presence of PM @narendramodi and Norwegian PM @erna_solberg for sustainable use of marine resources, bed mining, green technologies in shipping & marine activities. pic.twitter.com/Z6qJTNN9pq
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 8, 2019
यह भी पढ़ें: नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने बताया कश्मीर मसले का सलूशन
Strengthening multifaceted bilateral ties.
EAM @SushmaSwaraj called on PM of Norway @erna_solberg today morning. Good exchange of views on expanding ties across all sectors. Immense opportunity to cooperate in blue economy, shipping, fisheries & aquaculture and renewable energy. pic.twitter.com/0k8QQm8iAu
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 8, 2019
मंगलवार को ही बाद में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगी जिसके बाद दोनों देशों के बीच कई करार होने की उम्मीद है. सोलबर्ग यहां तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंची थीं.