INX मीडिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए किया स्थगित
आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच पी चिदंबरम की जमानत अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है. इससे पहले दिल्ली की अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दे दी थी.
नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच पी चिदंबरम की जमानत अर्जी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के फैसले के खिलाफ शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है. इससे पहले दिल्ली की अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दे दी थी. साथ ही कहा था कि जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार भी कर सकती है.
इसी कड़ी में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल पहुंची और वहां पी चिदंबरम (P Chidambaram) से दो घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़े-INX Media Case: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को ED ने तिहाड़ जेल जाकर किया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए टाला-
ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) को आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने 21 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था. तभी से वह सीबीआई की न्यायिक हिरासत में थे.