INX Media Case: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को ED ने तिहाड़ जेल जाकर किया गिरफ्तार
पी चिदंबरम (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. प्रवर्तन निदेशालय की टीम साढ़े आठ बजे तिहाड़ जेल पहुंची और वहां पी चिदंबरम से दो घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद सुबह के 10 बजकर 30 मिनट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनसे मिलकर लौटे कार्तिक चिदंबरम ने सभी आरोपों को बोगस करार दिया. उन्होंने कहा कि मैं पिता से मिलने आया था. बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को प्र्वतन निदेशालय (ED) को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम से पूछताछ करने व जरूरी होने उन्हें गिरफ्तार करने की इजाजत दे दती थी.

मंगलवार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चिदंबरम से पूछताछ की अर्जी को कबूल कर लिया था. चिदंबरम (P Chidambaram) आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई (CBI) ने मामला दर्ज किया था. कुहाड़ ने कहा था कि एजेंसी चिदंबरम से बुधवार को तिहाड़ जेल में पूछताछ कर सकती है और जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

यह भी पढ़ें:- PMC Bank Crisis: बैंक की महिला खाताधारक ने की आत्महत्या, पुलिस ने बैंक संकट से इसका संबंध होने से किया इनकार.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को 17 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम आईएनएक्स मीडिया मामले में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी द्वारा नाम लिए जाने के बाद सामने आया.

फिलहाल इंद्राणी मुखर्जी पहली शादी से हुई बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुबंई की जेल में बंद है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी चिदंबरम के खिलाफ 2017 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दायर किया है.