मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी, CBI ऑफिस के पास AAP का प्रदर्शन, संजय सिंह सहित 50 नेता हिरासत में

शराब निती के लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI पूछताछ कर रही है. CBI दफ्तर के पास प्रदर्शन करने पर 8 महिलाओं सहित AAP के 50 नेता हिरासत में ले लिया गया है.

आप नेता संजय सिंह (Photo Credit : Twitter)

Delhi: शराब निती के लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI पूछताछ कर रही है. CBI दफ्तर के पास प्रदर्शन करने पर 8 महिलाओं सहित AAP के 50 नेता हिरासत में ले लिया गया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है. उनके साथ पार्टी के कई और नेता भी मौजूद हैं. Sonia Gandhi: क्या सोनिया गांधी ने राजनीति से ले लिया संन्यास ? कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिया जवाब

दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास आप पार्टी के कुछ नेता और समर्थक बैरिकेड पार करने और सीबीआई हेडक्वार्टर के पास विरोध करने के इरादे से इकट्ठा हुए. उन्हें रोक दिया गया और बैरिकेड्स पार करने की अनुमति नहीं दी गई. इसलिए वे मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हुआ. उनसे जगह खाली करने के लिए कहा गया क्योंकि इलाके में धारा-144 लागू है, लेकिन वो बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे. इसलिए विधायक और एक मंत्री समेत करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया.

पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की अटकलों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.'

Share Now

\