PM मोदी को विधायक जावेद राणा ने बताया मौत का सौदागर और आतंकवादी, वीडियो आया सामने
राणा वीडियो में कह रहे है कि 'हम लोगों को आतंकी और दहशतगर्द कहा जाता है, सबसे बड़ा दहशतगर्द, सबसे बड़ा इंसानियत का कातिल हिन्दुस्तान का प्राइम मिनिस्टर बना हुआ है.
पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के विधायक जावेद राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि जावेद राणा ने पीएम मोदी को 'हत्यारा' कहा है. साथ ही जावेद राणा ने पीएम मोदी को आतंकवादी और दहशतगर्द बताया है. राणा ने यह विवादित बातें जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक कार्यक्रम के दौरान कही है,
राणा वीडियो में कह रहे है कि 'हम लोगों को आतंकी और दहशतगर्द कहा जाता है, सबसे बड़ा दहशतगर्द, सबसे बड़ा इंसानियत का कातिल हिन्दुस्तान का प्राइम मिनिस्टर बना हुआ है. इतना ही नहीं जावेद राणा ने गुजरात के दंगे को लेकर भी पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गुजरात में लाखों लोगों का कत्ल करने वाला देश का प्रधानमंत्री बनकर बैठा है.
गौरतलब है कि राणा ने इससे पहले एक विवादित बयान देते हुए दिसंबर 2017 में सेना और पुलिस के बारे में उन्होंने कहा था कि 'ये लोग हमारी मदद नहीं करते हैं. यहां तक कि जब मैं मंत्री के साथ आ रहा था, मैं परेशान हुआ. आप कैसे हमारी सुरक्षा करेंगे? अगर कोई उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दे तो वे यहां से भागना शुरू कर देंगे.