नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विराट (INS Viraat) पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की छुटिट्यां बिताने के मसले पर सियासी घमासान शुरू हो हो चुका है. राजनीतिक पार्टीयां एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए पुराने घटनाक्रमों को खंगालने में जुटी हुई हैं.
इसी बीच कांग्रेस की डिजिटल मीडिया हैड, पूर्व सांसद व अभिनेत्री दिव्या स्पंदना राम्या (Divya Spandana/Ramya) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और अभिनेत्री कंगना रनौत के भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा पर फ्लीट रिव्यू कार्यक्रम में मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व सांसद ने सवाल किया है कि कनाडाई नागरिकता वाले अक्षय कुमार भारतीय युद्धपोत पर क्या करने गए थे?
Yeh teek tha? @narendramodi you took a Canadian citizen @akshaykumar with you on-board INS Sumitra. #SabseBadaJhootaModi
Here’s the link to the article, most of us have not forgotten this controversy : https://t.co/jrPNUvk2Py pic.twitter.com/SWkl78rA4F
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) May 9, 2019
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अहमद पटेल ने कहा- बीजेपी की नफरत के चलते गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जान
बता दें कि मौजूदा पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कहा था, 'आज की पीढ़ी को कुछ सच्चाइयों से परिचित होना जरूरी है. कांग्रेस के नामदार मुझे गाली देने में कोई कमी नहीं रखते हैं. कांग्रेस के नामदार कह रहे हैं कि सेना किसी जागीर नहीं है. देश की रक्षा करने वाली सेना को अपनी जागीर कौन समझता है, यह मैं बताऊंगा. क्या आपने सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाए.
यह हमारे ही देश में हुआ है.' पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार परिवार ने INS विराट का अपनी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था. उसका अपमान किया था. यह बात तब की है, राजीव गांधी भारत के पीएम थे और 10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे.