INX Media Case: पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोली इंद्राणी मुखर्जी- ये तो गुड न्यूज है
आईएनएक्स मीडिया केस में सरकारी गवाह बनीं इंद्राणी मुखर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को गुड न्यूज बताया है. दरअसल, इंद्राणी मुखर्जी से जब चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा यह तो अच्छी खबर है.
आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में सरकारी गवाह बनीं इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की गिरफ्तारी को गुड न्यूज (Good News) बताया है. दरअसल, इंद्राणी मुखर्जी से जब चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा यह तो अच्छी खबर है. दरअसल, अपनी बेटी की हत्या के मामले में जेल में बंद मीडिया कारोबारी इंद्राणी मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया केस में 11 जुलाई को सरकारी गवाह बन गई थी. इंद्राणी मुखर्जी के बयान के आधार पर ही चिदंबरम को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस कंपनी के प्रमोटर पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी द्वारा विदेशी निवेश मंजूरी पाने के लिए रिश्वत के आरोपों से संबंधित है. पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी दोनों ही इंद्राणी की पहले विवाह से हुई बेटी की कथित रूप से हत्या करने के लिए जेल में बंद हैं. यह भी पढ़ें- INX Media Case: पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत, ईडी की गिरफ्तारी पर एक दिन के लिए रोक.
इंद्राणी मुखर्जी ने आरोप लगाया था कि वह चिदंबरम से उनके कार्यालय में और बाद में उनके बेटे से दक्षिणी दिल्ली स्थित एक पांच सितारा होटल में मिली थी जहां उसे कार्ति को एक विदेशी बैंक खाते में भुगतान करने के लिए कहा गया था.