साध्वी प्रज्ञा के बाद बीजेपी MLA उषा ठाकुर ने भी बताया नाथूराम गोडसे को देशभक्त, कांग्रेस ने बयान पर जताया विरोध
इंदौर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताते हुए तारीफ की है. उषा ने कहा है कि 'नाथूराम गोडसे राष्ट्रवादी हैं.
भोपला: लोकसभा चुनाव से पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताया था. उनके बाद मध्यप्रदेश के इंदौर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताते हुए तारीफ की है. उषा ने कहा है कि नाथूराम गोडसे राष्ट्रवादी हैं. उन्होंने जीवनभर देश की चिंता की. उस समय क्या काल और परिस्थिति रही होगी जो उन्होने गांधी की हत्या का फैसला लिया. इसलिए अब हमे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
उषा ठाकुर के इस बयान का मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक उषा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताना बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि भाजपा की यह निंदनीय सोच समय-समय पर उजागर होती आई है, साध्वी प्रज्ञा सहित कई ऐसे नेताओं ने, इस प्रकार के बयान पहले भी दिए हैं. यह भी पढ़े: नाथूराम गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान की चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट
बता दें कि इसके पहले भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह भी नाथूराम गोडसे के बारे में बयान दिया था. उनके जिस बयान का चारो तरफ विरोध हुआ था. साध्वी के इस बयान का पीएम मोदी भी खुद विरोध जाता चुके हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा था कि इसके लिए वो उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएंगे.