भारत करेगा शंघाई सहयोग संगठन 2020 की मेजबानी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को भी दिया जाएगा न्योता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इस साल के आखिर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद के प्रमुखों की बैठक की मेजबानी करेगा. यह बैठक प्रधानमंत्री स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है और इसमें SCO के कार्यक्रम और बहुपक्षीय आर्थिक और व्यापार सहयोग पर चर्चा की जाती है. उन्होंने कहा कि SCO के सभी 8 सदस्यों के साथ-साथ SCO के 4 पर्यवेक्षक राज्यों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संवाद भागीदारों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसमें पाकिस्तान का नाम सभी शामिल है. लेकिन अब सभी की नजरे इस बात पर रहेगी की क्या पीएम इमरान खान भारत में होने वाले इस शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद में आएंगे की नहीं. एससीओ में भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं.

इमरान खान और पीएम मोदी (Photo Credits: Facebook/PTI)

नई दिल्ली:- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इस साल के आखिर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद के प्रमुखों की बैठक की मेजबानी करेगा. यह बैठक प्रधानमंत्री स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है और इसमें SCO के कार्यक्रम और बहुपक्षीय आर्थिक और व्यापार सहयोग पर चर्चा की जाती है. उन्होंने कहा कि SCO के सभी 8 सदस्यों के साथ-साथ SCO के 4 पर्यवेक्षक राज्यों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संवाद भागीदारों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसमें पाकिस्तान का नाम सभी शामिल है. लेकिन अब सभी की नजरे इस बात पर रहेगी की क्या पीएम इमरान खान भारत में होने वाले इस शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद में आएंगे की नहीं. एससीओ में भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं.

भारत सम्मेलन के प्रोटोकॉल के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण दिया जाएगा. इसके बाद यह पाकिस्तान पर निर्भर है कि उनके का प्रधानमंत्री या कोई अन्य प्रतिनिधि इसमें शामिल होता है या नहीं. बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया. इस फैसले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव लगातार बरकरार है. इसके साथ ही दोनों तरफ से नेताओं द्वारा बयानबाजी लगातार जारी है.

गौरतलब हो कि कुछ महीनों पहले ही में शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव व्लादिमीर नोरोव भारत दौरे पर आए थे, इस दौरान उन्होंने समिट 2020 की तैयारियों का जायजा भी लिया था. एससीओ चीन की अगुवाई वाला आठ सदस्यीय सुरक्षा समूह है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था. जून 2019 में बिश्केक में हुए SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों से एकत्र होने की अपील की थी.

Share Now

a class="tag" href="https://hindi.latestly.com/topic/%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a0%e0%a4%a8/" title="शंघाई सहयोग संगठन">शंघाई सहयोग संगठन

\