Canada is Haven For Terror: भारत ने कनाडा को लगाई फटकार, कहा- 'आतंकवाद' का पनाहगाह बना जस्टिन टुड्रो का देश
भारत ने कहा कि कनाडा को 'आतंकवाद' के लिए सुरक्षित पनाहगाह के रूप में अपनी प्रतिष्ठा पर विचार करने की जरूरत है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में रहकर आतंक फैला रहे लोगों की जानकारी वहां की सरकार को दी, लेकिन एक्शन नहीं हुआ.
Canada is Haven For Terror: खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने खालिस्तानी आतंकवाद को बढ़ाने के लिए कनाडा को जमकर लताड़ लगाई. भारत ने कहा कि कनाडा को 'आतंकवाद' के लिए सुरक्षित पनाहगाह के रूप में अपनी प्रतिष्ठा पर विचार करने की जरूरत है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में रहकर आतंक फैला रहे लोगों की जानकारी वहां की सरकार को दी, लेकिन एक्शन नहीं हुआ. वहीं कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर भी कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि कनाडा सरकार ने जो भी आरोप लगाए हैं वे राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यहां कुछ हद तक पूर्वाग्रह है. उन्होंने आरोप लगाए और उन पर कार्रवाई की है. हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार के ये आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं." ये भी पढ़ें- नशेड़ी को उसके पापों की सजा मिल गई...कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुक्खा की हत्या पर क्या बोला लॉरेंस बिश्नोई गैंग?
कनाडा, भारत में स्थित अपने दूतावास के कर्मचारियों की संख्या कम कर रहा है. इसको लेकर बागची ने कहा, "हां, हमने ही कनाडा सरकार को सूचित किया है कि हमारी पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता होनी चाहिए. उनकी संख्या कनाडा में हमारी तुलना में बहुत अधिक है... मुझे लगता है कि इसमें कनाडा की ओर से कमी होगी."
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि अगर कनाडा के पास कोई खास जानकारी है तो वह हमें दिखाई जाए, लेकिन अभी तक हमें कनाडा से अभीतक कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है. हमारी ओर से, कनाडाई धरती पर स्थित व्यक्तियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के बारे में विशिष्ट सबूत कनाडा के साथ साझा किए हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई."
भारत-कनाडा विवाद पर विदेश मंत्रालय ने कहा, "मुद्दा भारत की यात्रा का नहीं है, जिनके पास वैध वीजा, ओसीआई हैं वे भारत की यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं. मुद्दा हिंसा भड़काने, कनाडाई अधिकारियों की निष्क्रियता और ऐसे माहौल का निर्माण है जो हमारे वाणिज्य दूतावासों के कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण हमें वीज़ा सेवाओं को जारी करना अस्थायी रूप से रोकना पड़ रहा है. हम नियमित आधार पर इस स्थिति की समीक्षा करेंगे."