दिल्ली: दिल्ली में विपक्ष ने एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन किया. ‘इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’ रामलीला मैदान में हो रही है जिसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे. रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ तमाम विपक्षी नेताओं ने संबोधित किया.
INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "...देश का लोकतंत्र खतरे में है... ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है. ये 140 करोड़ लोगों का देश है... ये(भाजपा) क्या समझते हैं, इसको भी अंदर खत्म कर दो, उसको भी अंदर कर दो, ये नेता फ्रीज़ कर दो, क्या आप ऐसे जीत जाएंगे?... हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने पर तो मुर्गों के सिर पर ताज होता है... मैं नमस्कार करता हूं कि इन्होंने(कल्पना सोरेन और सुनीता सोरेन) इतने दुख झेले, इन्होंने क्या-क्या नहीं देखा... अरविंद केजरीवाल को तो आप(भाजपा) गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन आप उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे?... अरविंद केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं है, अरविंद केजरीवाल सोच का नाम है... "
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "...देश का लोकतंत्र खतरे में है... ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है। ये 140 करोड़ लोगों का देश है... ये(भाजपा) क्या समझते हैं, इसको भी अंदर खत्म कर दो, उसको भी अंदर कर दो, ये… pic.twitter.com/MWGqZSQgkE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधन करते हुए भगवंत मान ने कहा, "ये आज़ादी हमें भगत सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद ने दी. इस आज़ादी के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी. ये आज़ादी किसी की "बाप की जागीर" नहीं है.
भगवंत मान ने कहा, "मालिक देश की 140 करोड़ जनता हैं. सुनीता केजरीवाल, कल्पना जी यहां हैं, सोनिया गांधी यहां हैं. उन्होंने अपने जीवन में सब कुछ देखा है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिहाड़ी दे कर "मोदी-मोदी" कराते हैं. जैसा कि राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि बीजेपी भारत के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है.