India-China Face-Off in Ladakh: राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल, ट्वीट कर कहा- हम जानना चाहते हैं की लद्दाख में क्या हुआ
भारत-चीन के बीच लद्दाख में जारी तनाव ने सोमवार रात हिंसक रूप ले लिया है. इस घटना में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. शहीद होने की खबर के बाद से ही देश में चीन को लेकर काफी गुस्सा है. दूसरी तरफ इस मसले पर राजनीति भी शुरू है. विपक्ष पुरे मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच लद्दाख (India-China Face-Off in Ladakh) में जारी तनाव ने सोमवार रात हिंसक रूप ले लिया है. इस घटना में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. शहीद होने की खबर के बाद से ही देश में चीन को लेकर काफी गुस्सा है. दूसरी तरफ इस मसले पर राजनीति भी शुरू है. विपक्ष पुरे मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) को निशाने पर ले रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बस, अब बहुत हुआ. हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं? आगे उन्होंने लिखा कि चीन ने हमारे सैनिकों को आखिर मार कैसे दिया? चीन ने हमारी जमीन को कैसे हड़प लिया. इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि इस मुश्किल समय में हम आपके साथ खड़े हैं. यह भी पढ़ें-भारत-चीन हिंसक झड़प: राहुल गांधी ने शहीद जवानों के प्रति व्यक्त की संवेदना, कहा- मुश्किल समय में हम साथ खड़े हैं
राहुल गांधी का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी के पास भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. इसके साथ ही चीन को बहुत नुकसान पहुंचा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हुई है. हालांकि चीन ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.