पोलाची सेक्स स्कैंडल: यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले को लेकर तमिलनाडु में शॉप्स और होटल बंद
पोलाची सेक्स स्कैंडल के चारो आरोपी (Photo Credit- IANS)

चेन्नई:  तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पोलाची में मंगलवार को यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले को लेकर दुकानें व होटल बंद रहे. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के तालुक सचिव के.महालिंगम ने पोलाची से फोन पर आईएएनएस से कहा, "सभी अपराधियों की सजा की मांग को लेकर यह एक अराजनीतिक विरोध प्रदर्शन है. लगभग सभी दुकानें बंद हैं, क्योंकि लोग इस घिनौने प्रकरण से स्तब्ध है. यहां इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली हैं."

उन्होंने कहा कि मंगलवार को रैली करने की इजाजत नहीं मिली. महालिंगम ने बीते सात सालों के दौरान हुई लड़कियों की आत्महत्या के लिए नए सिरे से जांच की मांग की. पट्टाली मक्कल कांची पार्टी के जिला सचिव (दक्षिण) आर.गणेश ने महालिंगम के साथ सहमति जताई.

यह भी पढ़ें: पोलाची सेक्स स्कैंडल: तमिलनाडु पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यौन शोषण मामले का प्रमुख आरोपी जेल में

आर.गणेश ने कहा कि दवाइयों की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद है. सब्जियों की कुछ दुकानें खुली हैं, लेकिन वे भी जल्दी ही बंद हो जाएंगी. ऑटोरिक्शा भी नहीं चल रहे हैं.

चार व्यक्तियों-तिरुनावुक्करासु, सतीश, सबरीराजन व वसंतकुमार पर पोलाची में महिलाओं का यौन शोषण करने व उनकी वीडियो बनाकर उन्हें सात साल से ज्यादा समय से ब्लैकमेल करने का आरोप है. चारों आरोपियों की उम्र करीब 20 साल है.