Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान में BJP 13, कांग्रेस 9 और सीपीआई (एम) एक सीट पर आगे, यहां देखें चौंकाने वाले रुझान
राजस्थान में 13 सीटों पर बीजेपी, 9 सीटों पर कांग्रेस, एक सीट पर सीपीआई (एम), एक सीट पर रएलटीपी और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी आगे चल रही है.
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. शाम तक यह क्लियर हो जाएगा कि किसकी जीत और किसकी हार हुई है. राजस्थान में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. शुरुआती रुझानों में राजस्थान में 13 सीटों पर बीजेपी, 9 सीटों पर कांग्रेस, एक सीट पर सीपीआई (एम), एक सीट पर रएलटीपी और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी आगे चल रही है.
राजस्थान की बीकानेर, जयपुर, अलवर, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, चित्तौरगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालवाड़-बारां सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
सुबह साढ़े 10 बजे तक की काउंटिंग के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 50.08 फीसदी, कांग्रेस को 39.34 फीसदी, बसपा को 0.73 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा में 12 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. कोटा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला करीब 6 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. नागौर में हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को पीछे छोड़ दिया है. वह 6352 वोट से आगे चल रहे हैं.