Odisha Elections 2024: ओडिशा में बीजेपी दो -दो लोकसभा और विधानसभा सीट पर आगे, तो वही बीजेडी को एक सीट पर बढ़त
ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो विधानसभा सीट और दो लोकसभा सीट पर आगे है, जबकि बीजू जनता दल (बीजद) एक विधानसभा सीट पर बढ़त बनाये हुए है. प्रारंभिक रुझानों में यह जानकारी दी गई है.
भुवनेश्वर, चार जून ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो विधानसभा सीट और दो लोकसभा सीट पर आगे है, जबकि बीजू जनता दल (बीजद) एक विधानसभा सीट पर बढ़त बनाये हुए है. प्रारंभिक रुझानों में यह जानकारी दी गई है.एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार जयंत कुमार सारंगी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजद के सुनील मोहंती से आगे हैं.
मंगलवार को सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम मतों की गिनती शुरू हुई.भाजपा उम्मीदवार जगन्नाथ प्रधान भी भुवनेश्वर-मध्य विधानसभा सीट पर बीजद के अपने प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा विधायक अनंत नारायण जेना से आगे हैं.झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर बीजद उम्मीदवार देपाली दास भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी टंकधर त्रिपाठी से आगे हैं. यह भी पढ़े :Odisha Assembly Elections 2024: बीजेपी 9, बीजेडी 5 और कांग्रेस 2 सीटों पर चल रही है आगे-Video
भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अपराजिता सारंगी बीजद के अपने प्रतिद्वंद्वी मनमोथ राउत्रे से आगे हैं.भाजपा उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित बरगढ़ लोकसभा सीट पर बीजद की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी परिणीता मिश्रा से आगे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)