Bihar Assembly Elections 2020: चुनाव से पहले BJP को तीसरा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया LJP में शामिल
बिहार विधानसभा चुनावी संग्राम में सियासत का संघर्ष बदलता नजर आ रहा है. टिकट कटने या सहयोगी दलों के हिस्से में सीट जाने के बाद बगावती तेवर अपनाए नेताओं के लिए सहारा के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का ठिकाना मिल रहा है. अभी आज सुबह में बीजेपी महिला वरिष्ठ नेता उषा विद्यार्थी को पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने एलजेपी में शामिल हो गई. वहीं अब खबर है बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज रामेश्वर चौरसिया एलजेपी में शामिल हो गए.
पटना: बिहार विधानसभा चुनावी संग्राम में सियासत का संघर्ष बदलता नजर आ रहा है. टिकट कटने या सहयोगी दलों के हिस्से में सीट जाने के बाद बगावती तेवर अपनाए नेताओं के लिए सहारा के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का ठिकाना मिल रहा है. अभी आज सुबह में बीजेपी महिला वरिष्ठ नेता उषा विद्यार्थी को पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने एलजेपी में शामिल हो गई. वहीं अब खबर है बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज रामेश्वर चौरसिया एलजेपी में शामिल हो गए.
वही एक दिन पहले मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश राजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष दिल्ली में चिराग पासवान की मौजूदगी में एलजेपी में शामिल हो गए थे. कहा जा रहा है कि उनका टिकट कटने के बाद वे पार्टी से नाराज होकर लोकजनशक्ति पार्टी में शामिल हुए. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी को दूसरा झटका, उषा विद्यार्थी एलजेपी में शामिल
बता दें कि रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी एनडीए में नीतीश कुमार के साथ चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद एलजेपी बिहार में आकेले चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में जेडीयू और बीजेपी के साथ सीटों का बटवारा होने के बाद जिन उम्मीदवारों को बीजेपी या जेडीयू से टिकट नहीं मिल रहा था. वे पार्टी से पाला बदलकर एलजेपी में शामिल हो रहे हैं.