आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल: अन्य को 126 सीटें मिलने की उम्मीद

आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल में अन्य को 126 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इनमें एआईयूडीएफ को 1, एलडीएफ को 5, एमजीबी को 40, टीएमसी को 29, तेदेपा को 14, वायएसआरसीपी को 11, बीजद को 11, टीआरएस को 14, एआईएमआईएम को 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल में अन्य को 126 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इनमें एआईयूडीएफ को 1, एलडीएफ को 5, एमजीबी को 40, टीएमसी को 29, तेदेपा को 14, वायएसआरसीपी को 11, बीजद को 11, टीआरएस को 14, एआईएमआईएम को 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

वहीं नेता-न्यूजएक्स एक्जिट पोल ने भाजपा नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकसभा चुनाव में 242 सीटें जीत सकता है, जो बहुमत से 30 कम है. यह अनुमान नेता-न्यूजएक्स द्वारा किए गए एक्जिट पोल में सामने आया है.

Share Now

\