Jabalpur Former Minister Video: 'मैं थाने में घुसकर मारता हूं', बीजेपी नेता अंचल सोनकर ने दी सीएसपी को धमकी, जबलपुर की घटना का वीडियो वायरल
पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता अंचल सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो खुलेआम पुलिस अधिकारी को धमका रहे है.
Jabalpur Former Minister Video: पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता अंचल सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो खुलेआम पुलिस अधिकारी को धमका रहे है. वे पुलिस अधिकारी से कहते है की ' मैं थाने में घुसकर मारता हूं, अगर नहीं सुधरे तो मैं सुधार दूंगा. पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सीएसपी को कह रहे हैं कि तीन मर्डर हो गए हैं.
अगर स्थिति नहीं सुधरी तो मुझे सुधारना आता है. सीएसपी को अंचल सोनकर यह भी कह रहे हैं कि मेरा फोन भी नहीं उठाते हैं. जानकारी के मुताबिक़ यह मामला राकेश गोटिया नाम के एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा हुआ है. जिसमें चार बदमाशों ने बेवजह एक उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. ये भी पढ़े :‘भटकाने और झूठ बोलने की नीति वाले ही नकारात्मक बयान देते हैं’, राहुल गांधी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार
देखें वीडियो :
जबलपुर के चांदमारी इलाके में रहने वाले राकेश गोटिया अपने एक परिजन के घर गए हुए थे, तब उनके साथ पहले मारपीट की गई और बाद में उन्हें गोली मार दी गई. इलाज के दौरान राकेश गोटिया की मौत हो गई. इसी घटना को लेकर पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता अंचल सोनकर पुलिस स्टेशन पहुंचे , जहां उन्होंने सीएसपी को जमकर सुनाया और धमकी दी. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.