अमित शाह को बड़ा झटका, उपेंद्र कुशवाहा ने 20-20 फार्मूला ठुकराया, बोले- मैं क्रिकेट नहीं खेलता

मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से सीट शेयरिंग पर सवाल पूछा गया कि वो अमित शाह (Amit Shah) के 20-20 फॉर्मूले पर क्या राय रखते हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के बीस-बीस सीटों के बंटवारे के फार्मूले को मानने से इनकार कर दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह (Photo Credit-IANS/PTI)

पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को बिहार चुनाव में अमित शाह के 20-20 सीट शेयरिंग फार्मूले को इशारों में अस्वीकार कर दिया. पटना में मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के बीच जाएगी. 'हल्ला बोला, दरवाजा खोल' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बिहार में चार जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कुशवाहा ने कहा कि पहला कार्यक्रम 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में, दूसरा गया, तीसरा मुंगेर में और चौथा पूर्णिया में आयोजित किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से सीट शेयरिंग पर सवाल पूछा गया कि वो अमित शाह (Amit Shah) के 20-20 फॉर्मूले पर क्या राय रखते हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के बीस-बीस सीटों के बंटवारे के फार्मूले को मानने से इनकार कर दिया है. यह भी पढ़े-सीएम पद छोड़ दें नीतीश कुमार, अब बिहार को मिले नया चेहरा: उपेंद्र कुशवाहा

उन्होंने साफ-साफ कहा कि 'क्रिकेट मैच खेलने का मेरा कोई अनुभव नहीं है. हमको कभी खेलने का मौका नहीं मिला. गांव में जब हमलोग पढ़ते थे और खेलने का समय मिलता था तब गिल्ली डंडा खेलते थे. गिल्ली डंडा वालों को 20-20 समझ में नहीं आता है.

बीजेपी के 20-20 सीट शेयरिंग प्लान के मुताबिक बिहार की 40 लोकसभा सीटों में बीजेपी 20 सीटों पर खुद उतरने की योजना बना रही थी, जेडीयू के लिए 12 सीट, 6 एलजीपी और 2 सीटें आरएलएसपी को देने की योजना थी.

NDA के घटक दल आरएलएसपी ने शनिवार को जेडीयू (JDU) पर भी निशाना साधा था. RLSP ने कहा था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. यह भी पढ़े-उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन में शामिल होने का तेजस्वी का न्योता ठुकराया, कहा- पहले अपना कुनबा संभालो

ज्ञात हो कि उन्होंने पैगाम-ए-खीर की भी बात की, पैगाम-ए-खीर के तहत समाज के सभी लोगों साथ में बैठेंगे. दलित, मुस्लिम, ब्राह्मण सभी साथ बैठेंगे.

Share Now

\